मॉनसून सत्र: CM धामी और नेता प्रतिपक्ष ने कुछ ऐसे इंदिरा हृदयेश को किया याद - monsoon session of Uttarakhand Legislative Assembly
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में चुनावी साल में 23 अगस्त से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन आज विधानसभा के पटल पर शोक प्रस्ताव लाया गया, जिसमें दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, गोपाल रावत और अन्य दिवंगत पूर्व और वर्तमान सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, सत्र शुरू होने से पहले दिवंगत पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा को हाउस गैलरी में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सदन में सीएम पुष्कर सिंह धामी और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अपने-अपने अंदाज में दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि, उत्तराखंड सरकार ने 23 अगस्त से 27 अगस्त तक विधानसभा का सत्र बुलाया है.