फूलों की घाटी में खिला हिमालयन क्वीन, जापानी पर्यटकों का लगा तांता - हिमालयन क्वीन
🎬 Watch Now: Feature Video
चमोली: समुद्र तल से 12, 995 फीट की ऊंचाई पर स्थित फूलों की घाटी में इन दिनों हिमालयन क्वीन ब्लू पॉपी घाटी की शोभा बढ़ा रहा है. अपने इस पसंदीदा फूल के दीदार के लिए विदेशी पर्यटक घाटी की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं. 150 जापानी शोधकर्ता इस समय फूलों की घाटी पहुंचे हुए हैं, जहां वे यहां के अन्य फूलों की जानकारियां भी जुटा रहे हैं.