हिमालयन इको सिस्टम पर खतरे की घंटी ब्लैक कार्बन, जानिए कैसे - हिमालयन इको सिस्टम
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादूनः दुनिया भर में क्लाइमेट चेंज एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. पर्यावरण में हो रहे इस बदलाव को लेकर वैज्ञानिक लगातार अपना तर्क दे रहे हैं. बावजूद इसके क्लाइमेट चेंज को रोकने के लिए कोई भी पहल कारागार साबित नहीं हो पाई है. वहीं, क्लाइमेट चेंज होने की वजह में ग्रीन हाउस गैसों के बाद ब्लैक कार्बन बड़ी भूमिका निभा रहा है. जिससे न सिर्फ जलवायु परिवर्तन की समस्या उत्पन्न हो रही है, बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में पाए जाने वाली जड़ी-बूटियों और वनस्पतियों को भी नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही इसका सीधा असर ग्लेशियर पर भी पड़ रहा है.