देवभूमि में अद्भुत और निराला है ये देव स्थल, भीम ने बनाया था पुल - बदरीनाथ धाम
🎬 Watch Now: Feature Video
देवभूमि उत्तराखंड वो धरा है जहां देवों का वास माना जाता है, जो अन्य राज्यों से इसे अलग बनाती है. जो अपने आप में अद्भुत अविश्वसनीय और अकल्पनीय पौराणिक कथाओं को समेटे हुए हैं. जिसे जानकर हर कोई अचंभित और सोचने पर मजबूर हो जाता है. आज हम आपको ऐसे ही अकल्पनीय जगह से रूबरू कराने जा रहा हैं. जिसका पौराणिक इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. जो हजारों साल पुरानी अतीत की कहानी को अपने आपमें समेटे हुए हैं. जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं बदरीनाथ धाम से 4 किलोमीटर दूर माणा गांव स्थित भीम पुल की. जिस शिला को बाहुबली भीम ने सरस्वती नदी को पार करने के लिए रखा था. जिसे स्थानीय लोग पुल कहते हैं. पौराणिक मान्यताओं की मानें तो इस पुल का निर्माण खुद भीम ने किया था. कहा जाता है कि महाभारत काल के बाद पांडव स्वर्ग की तलाश में निकले थे और पांडव माणा गांव से होते हुए ही स्वर्ग लोक को गए थे.