IMA की POP से देश को मिले 325 जांबाज अफसर, देखें वीडियो - army-gets-325-brave-officers-from-ima-2020-pop
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. इस बार उत्तराखंड से 24 अधिकारी सेना को मिले हैं. देश को सबसे ज्यादा 50 अधिकारी उत्तर प्रदेश से मिले हैं. भारतीय थल सेना के उप प्रमुख एसके सैनी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली. पासिंग आउट परेड में कुल 395 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए. इसमें 70 कैडेट्स विदेश के थे. भारतीय थल सेना के उप प्रमुख एसके सैनी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली. इस बार पीओपी में कैडेट के दो परिजन ही शामिल हुए. परेड के बाद होने वाली पीपिंग सेरेमनी में माता-पिता ने ही कैडेट्स के कंधों पर लगी रैंक से कवर हटाए.