यादों का एक शहर 'टिहरी', कम होते पानी में दिखता है 'संसार' और आंखों में आंसू - उत्तराखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जैसे-जैसे समय के साथ हम आगे बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे यादों का शोर हमारे जहन में उतरने लगता है. पुराने दिन, स्कूल, दोस्त और शहर ये सब उनमें शामिल होता है, जो हमें दुनिया से बेखबर अपनी ही एक दुनिया में ले जाता है. पुरानी टिहरी से जुड़ी यादें कुछ ऐसी ही हैं. आज पुरानी टिहरी को डूबे हुए 15 साल पूरे हो चुके हैं. पानी में पूरी तरह से डूबा ये शहर आज भी लोगों की यादों में तैर रहा है. यहां की ऐतिहासिक इमारतें, कहानियां किस्से और बहुत सी यादें दस्तावेजों में दर्ज हो चुकी हैं.