Watch: बीन नदी में बहने से बचा युवक, जान बचने पर जोड़े हाथ फिर कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक - कान पकड़कर लगाई उठक बैठक
🎬 Watch Now: Feature Video
ऋषिकेश में बीन नदी के उफान में एक युवक बहने से बाल-बाल बच गया. गनीमत रही कि युवक ने किसी तरह से खुद संभाला और बमुश्किल बचकर किनारे पहुंचा. इस दौरान युवक ने कान पकड़कर न सिर्फ नदी से माफी मांगी, बल्कि हाथ जोड़कर जान बख्शने पर आशीर्वाद भी लिया. इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चीला-बैराज मार्ग पर बीन नदी में एक युवक बहता दिख रहा है. उफान में वो खुद को बचाने के लिए छटपटाता दिखा.
कड़ी मशक्कत के बाद वो आखिरकार नदी किनारे तक पहुंचने में कामयाब रहा. नदी से बाहर निकलते ही उसने कान पड़कर माफी मांगी. साथ ही हाथ जोड़कर नदी से मांगी मांगता हुआ भी दिखाई दिया. ऐसा लगा शायद वो ऐसी हरकत दोबारा न करने की बात कह रहा हो. वहीं, चीला चौकी इंचार्ज आरसी उनियाल ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से बीन उफान पर है. पुलिस वाहन सवारों से लेकर पैदल लोगों को भी नदी से होकर गुजरने से रोक रही है. बावजूद, कुछ लोग नहीं मान रहे हैं.