बारिश से पानी में डूबा हल्द्वानी, घरों में घुसा पानी, कहीं ट्रैफिक हुआ जाम
🎬 Watch Now: Feature Video
शनिवार को हल्द्वानी में एक घंटे की बरसात में हल्द्वानी नगर निगम की पोल खोल कर रख दी. एक घंटे हुई जमकर बरसात से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिसके चलते लोगों को फजीहत उठानी पड़ी. आलम ये रहा की बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया. सड़कों पर जलभराव के चलते वाहनों के रफ्तार थम गई. चार पहिया और दो पहिया वाहन बरसात के पानी में डूबते दिखे. कालाढूंगी रोड, जेल चौराहा, हीरानगर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति सबसे ज्यादा रही जहां लोगों के घरों में पानी घुस गया. नगर निगम बरसात में जलभराव नहीं होने की बड़े-बड़े दावे तो करता है लेकिन जगह-जगह नालिया बंद होने के चलते सड़कों पर भारी मात्रा में पानी जमा हो गया. जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.