श्रीनगर में बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल - fight on srinagar bugani road latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
इन दिनों श्रीनगर में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो बुगाणी रोड का बताया जा रहा है. इस सीसीटीवी वीडियो में कुछ आधा दर्जन युवा एक दूसरे पर जमकर लात घूसें बरसा रहे हैं. साथ एक युवक को लाठी से भी पीटा जा रहा है. वीडियो 15 जुलाई के बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिनमें छात्रसंघ सचिव सम्राट सिंह राणा, छात्र कार्तिक मीणा, अमन पंत, मनीष नेगी, नितिन नेगी, अर्जुन नेगी व अभिलाष घिल्डियाल का नाम शामिल है.ये सभी छात्र हेनब गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिडला परिसर के छात्र है. कोतवाल श्रीनगर रवि सैनी ने बताया श्रीनगर-बुघाणी रोड पर शराब के नशे में छात्र हुड़दंग कर रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम सात छात्रों को पकड़कर कोतवाली लाई. उन्होंने बताया मेडिकल जांच में अजुर्न सिंह नेगी, नितिन, मनीष नेगी के नशे में होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद उनका चालान किया गया.