चंबा में शराब की ओवर रेटिंग पर सेल्समैन का मजेदार जवाब, वीडियो वायरल - शराब की ओवर रेटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
नई टिहरी जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 के अंतर्गत चंबा में शराब की दुकान पर शराब की ओवर रेटिंग की जा रही है. शराब की दुकान पर हो रही ओवर रेटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ओवर रेटिंग का यह पहला मामला नहीं है. हर दिन चंबा की शराब दुकान पर ओवर रेट से शराब बेची जाती है. दुकान के बाहर रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं की गई है. शराब की दुकान से महज कुछ कदमों की दूरी पर ही चंबा का पुलिस थाना भी है. उसके बावजूद भी शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे ओवर रेटिंग कर रहे हैं. जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने कहा टिहरी जिले में शराब की 26 दुकानें आवंटित हुई हैं. सभी दुकानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सेल्समैन ग्राहकों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार ना करें. साथ ही कोई भी दुकानदार ओवर रेटिंग करके शराब न बेचे. यदि मामला प्रकाश में आता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.