नहीं बना पुल तो ट्यूब बनी 'सहारा', ग्रामीण पार कर रहे उफनती नदी, वीडियो वायरल - Champawat video viral
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ युवा ट्रक के टायर की ट्यूब के सहारे जान जोखिम में डालकर लधिया नदी पार करा रहे हैं. उक्त सीमांत ग्रामीण क्षेत्र को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला कोई पुल नहीं है. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों को मजबूरी में हवा भरी ट्यूब के सहारे ही नदी पार करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. हर दिन ग्रामीणों को पुल के अभाव में जान हथेली पर रखकर नदी पार करनी पड़ रही है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए चंपावत जनपद के प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने टनकपुर पूर्णागिरि तहसील के उप जिलाधिकारी को इस प्रकार नदी पार करने पर रोक लगाने के निर्देशित किया है. साथ प्रभारी जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी संबंधित प्रोजेक्ट की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. जिलाधिकारी ने एक समिति का गठन किया है. यह टीम स्थलीय निरीक्षण, वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर जांच रिपोर्ट देगी.