Watch: ऋषिकेश के जिस रिसॉर्ट में पड़ा छापा वहां मिली ये संदिग्ध चीजें, कैसीनो हुआ सील, ओनर और मैनेजर वांटेड
🎬 Watch Now: Feature Video
Rishikesh Illegal Casino Police Raid देहरादून के सीमावर्ती इलाके जो पौड़ी जिले से लगे हैं, वहां के रिसॉर्ट की संदिग्ध गतिविधियों का एक बार फिर खुलासा हुआ है. अंकिता भंडारी मर्डर केस के बाद से ही सुनसान इलाकों में बने इन रिसॉर्ट पर सवाल उठते रहे हैं. शुक्रवार 22 सितंबर 2023 को ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला इलाके में एक रिसॉर्ट पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई. अंदर वेलनेस सेंटर के बेसमेंट में अवैध रूप से कैसीनो चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने जुआ खिलाने वाली चार क्रू पीयर को पकड़ा. इसके साथ ही 5 डांसर भी पकड़ी गई हैं. हालांकि इन डांसर को छोड़ दिया गया है. इसके अलावा 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
चार महिलाओं सहित कुल 32 लोगों को पकड़ा गया है. मौके से पुलिस ने ताश की गड्डियां, कैसीनो चिप्स, 5 लाख कैश और कई मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस ने रिसॉर्ट के जिस इलाके में अवैध कैसीनो चल रहा था, उसे सील कर दिया है. इस रिसॉर्ट के अंदर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. रिसॉर्ट संचालक आरके गुप्ता के साथ रिसॉर्ट के मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर तनुज गुप्ता पर धारा-3 गैंबलिंग एक्ट व तथा 60/ 68 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है. 5 लाख 16 हजार कैश बरामद हुआ है.