Watch: बेहद खूबसूरत है 'भारत मंडपम', राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने शेयर किया वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली में जी 20 समिट चल रहा है. जी 20 शिखर सम्मेलन में 29 राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपीय संघ और अतिथि देश भाग ले रहे हैं. ऐसे में जी 20 समिट के लिए दिल्ली में खासतौर से भारत मंडपम को तैयार किया गया है. भारत मंडपम में भारत की संस्कृति, विरासत, परंपरा और संगीत को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जा रहा है. भारत मंडपम के प्रवेश द्वार पर ही प्राचीन नटराट की मूर्ति को लगाया गया है. 27 फुट ऊंची नटराज प्रतिमा भगवान शिव का प्रतिनिधित्व करती है. भारत मंडपम 123 एकड़ में फैला है. ये 7 साल में बनकर तैयार हुआ है. इसे बनाने में लगभग 2,700 करोड़ खर्च किये गये हैं.भारत मंडपम 5 मंजिला है .अपने विशेष आकार के कारण ये चर्चाओं में है. इसी भारत मंडपम में जी 20 समिट का आयोजन किया जा रहा है. उत्तराखंड राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी में जी 20 के लिए तैयार किये गये भारत मंडपम की एक वीडियो साझा किया है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भारत मंडपम को अदभुत बताया है.