Watch: 'पाताल ती' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और 'एक था गांव' को बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का अवॉर्ड
🎬 Watch Now: Feature Video
69th National Film Awards Ceremony नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 17 अक्टूबर को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उत्तराखंड की दो फिल्मों को अवॉर्ड दिए गए. बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए शॉर्ट फिल्म 'पाताल ती' को अवॉर्ड दिया गया. फिल्म 'पाताल ती' भोटिया जनजाति की लोक कथा पर बनी शॉर्ट फिल्म है. फिल्म के निर्माता और निर्देशक संतोष रावत हैं. जबकि बिट्टू रावत सिनेमेटोग्राफर हैं. वहीं, उत्तराखंड के खाली होते पहाड़ों की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'एक था गांव' को बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. फिल्म की निर्देशक सृष्टि लखेड़ा हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी को सम्मानित किया.