हरिद्वार में हाईवे पर आये 'गजराज', थम गये गाड़ियों के पहिये, ट्रैफिक बाधित - Elephant obstructed traffic in Haridwar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18720394-thumbnail-16x9-gh.jpg)
वन विभाग लाख दावों के बाद भी जंगली जानवर लगातार रिहायशी इलाकों की ओर रूख कर रहे हैं. ताजा मामला धर्मनगरी हरिद्वार का है. हरिद्वार इंडस्ट्री एरिया पर देर रात काफी देर तक ट्रैफिक बाधित रहा. हाथी के सड़क पर आ जाने के कारण यहां ट्रैफिक बाधित हुआ. इस घटना का वीडियो हरिद्वार के स्थानीय निवासी आदित्या झा ने बनाया. आदित्या झा ने बताया हाथी के हाईवे पर आने के बाद करीब 1 घंटे ट्रैफिक बाधिक रहा. बड़ी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद हाथी को बमुश्किल हाथी को जंगल की ओर भेजा गया. हरिद्वार रेंज के रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया हाथी की सड़क पर आने की सूचना मिलते ही तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद हाथी को जंगल की ओर भेजा गया. रेंजर डीबी नौटियाल ने कहा सभी क्षेत्रों में क्विक रिस्पांस टीम में बनाई गई हैं, जो तुरंत मौके पर पहुंचती हैं. इसी के साथ रेडियो कॉलर और अन्य माध्यमों से भी जानवरों पर नजर रखी जाती है.