Watch: भीमताल में घर के सामने आ धमका बाघ, लोगों की अटकी सांसें
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के भीमताल के जंगलों में एक बाघ का कुनबा लगातार चहलकदमी कर रहा है. बीते एक महीने में 5 बार बाघ दिख चुके हैं. इतना ही नहीं बाघ अभी तक दो महिलाओं पर हमला भी कर चुका है. इसी कड़ी में नैनीताल वन प्रभाग के भीमताल के नौकुचियाताल के शिलौटी पंत गांव में बाघ घूमता नजर आया है. बाघ के दिखने से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है. घर की चौखट के सामने बाघ के पहुंचने से लोगों के होश उड़े हुए हैं. जिसका वीडियो घर पर मौजूद लोगों ने जान जोखिम में डालकर बनाया है. वीडियो में बाघ घर के बेहद नजदीक दिख रहा है उसकी दहाड़ की आवाज भी सुनाई दे रही है. ग्रामीण क्षेत्र में बाघ के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है. साथ ही वनकर्मियों की गस्त भी बढ़ा दी गई है. ग्रामीणों से अपील की गई है कि जंगल की तरह न जाएं और शाम के समय घर के आस पास सावधानी बरतें.