देहरादून में तिब्बती समुदाय ने क्यों मनाया BLACK DAY, सुनिये - देहरादून में तिब्बती समुदाय
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून में तिब्बती समुदाय ने चीन के ल्हासा में चीनी सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन में हताहत हुए लोगों को याद करते हुए स्मरण उत्सव कार्यक्रम (Remembrance Festival Program in Dehradun) आयोजित किया. तिब्बती समुदाय की ओर से आयोजित किए गए स्मरण उत्सव कार्यक्रम (Remembrance Celebration of Tibetan Community) की शुरुआत में तिब्बत का राष्ट्रगान व भारत के राष्ट्रीय क्रांति गाये गये. साथ ही 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में तिब्बती समुदाय के लोग शामिल हुए. उसके बाद शहर में कैंडल मार्च निकालकर चीनी सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन में हताहत हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बता दें 27 सितंबर सन 1987 के दिन तिब्बत की राजधानी ल्हासा स्थित मेरा डेपुंग, गादेन आदि बौद्ध महा विकारों तथा आसपास के भिक्षुणी मदों के भिक्षु, अनेक स्कूल के विद्यार्थियों तथा हजारों तिब्बती जन समुदाय ने तिब्बत को आजाद करो और चीन तिब्बत से बाहर जाओ नारों के साथ शांति जुलूस निकाला था. इस जुलूस के दौरान चीन सरकार ने प्रदर्शनकारी तिब्बती जनता पर अमानवीय तरीके से दमन करते हुए हत्या तथा कैद कर अत्याचार किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST