रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बीते दिन युवती का अपहरण कर उसकी हत्या के प्रयास का मामला सामने आया था. इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में काफी हंगामा भी हुआ था. क्योंकि मामला दो समुदाय से जुड़ा था. वहीं आज बुधवार को पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती मंगलवार सुबह गांव के ही बाहर गोबर डालने गई थी. तभी बाइक सवार कुछ लोगों ने युवती का अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद आरोपी युवती को गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल की ओर ले गए थे.
इसी दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर युवती को ले जाते हुए आरोपियों पर पड़ी, जिस कारण उन्होंने शोर मचा दिया. शोर-शराबे की आवाज सुनकर अन्य लोग भी वहां आए गए. लोगों को अपनी और आता देख आरोपी, युवती को वहीं पर छोड़कर भाग गए. जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवती बेसूध हालत में पड़ी हुई थी.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन तीन आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी पहले भी कलियर थाने से चोरी और नाबालिग किशोरी के अपहरण समेत दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है.
पढ़ें---
खेत में बेसूध मिली युवती, चार युवकों पर किडनैपिंग का आरोप, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया