देहरादून: केदारनाथ उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 700 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है. केदारनाथ भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि सीएम धामी ने चुनाव के समय जो घोषणाएं की थी उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है. निश्चित तौर पर जनता से किए वादों को पूरा किया जा रहा जाएगा.
धरातल पर उतरने लगे कार्य: केदारनाथ भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा में चुनाव जीतने के 10 दिनों के भीतर उत्तराखंड सरकार ने 22 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी. जिसमें से त्रियुगीनारायण को उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन को विकसित करने का कार्य शुरू हो चुका है. आशा नौटियाल ने बताया की त्रियुगीनारायण को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है. इसके अलावा अन्य कार्यों पर भी शासन स्तर से स्वीकृति मिल रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव से पहले वादा किया था निश्चित तौर से उन वादों को पूरा किया जाएगा.
सीएम धामी ने की थी घोषणाएं: बता दें कि केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान केदारनाथ विधानसभा में तकरीबन 700 करोड़ की विकास योजनाओं की घोषणा की थी. जो उत्तराखंड सरकार के ऊपर चुनाव जीतने के बाद बड़ी जिम्मेदारी है. इसी साल मानसून सीजन में केदार घाटी में आई आपदा ने काफी तबाही मचाई, जिसके बाद शासन-प्रशासन द्वारा पुनर्निर्माण कार्य तेजी से किए गए. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही.
पढ़ें-केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, गिनाई प्राथमिकताएं