कॉर्बेट पार्क से सटे सल्ट के हराड़ा में देखा गया गुलदारों का झुंड, खौफ में ग्रामीण - हराड़ा में गुलदार
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 2, 2024, 10:48 PM IST
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे अल्मोड़ा वनप्रभाग से सटे सल्ट तहसील में आजकल गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सल्ट तहसील में पड़ने वाले ग्राम सभा हराड़ा के तोक रतनकोट स्वाडी गांव में दिन दोपहरी में ही 4 गुलदारों के एक साथ देखे जाने से ग्रामीणों में डर बना हुआ है. वहीं वन विभाग ने क्षेत्र के ग्रामीणों को सचेत रहने के साथ ही वनकर्मियों की गश्त भी बढ़ा दी है. वीडियो 1 जनवरी की दोपहर का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल भी हो रहा है.