ETV Bharat / state

ट्रेन में गूंजी किलकारी, रेल यात्रा कर रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म - WOMAN BIRTH CHILD IN TRAIN

उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन का मामला, प्रसव पीड़ा के बाद महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म.

haridwar-
ट्रेन में गूंजी किलकारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 23, 2024, 8:51 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में महिला के ट्रेन में बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) व आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की संयुक्त टीम ने महिला की मदद और महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया.

ईटीवी भारत से बात करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि सोमवार 23 दिसंबर को देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर पहुंचने से पहले ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जच्चा- बच्चा को सुरक्षित चिकित्सा सहायता प्रदान की.

सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची. ट्रेन के जनरल कोच में महिला को प्रसव पीड़ा में पाया गया. कुछ ही समय बाद महिला ने कोच में बच्चे को जन्म दिया. टीम ने तुरंत रेलवे और जिला चिकित्सालय से संपर्क किया. रेलवे और 108 एंबुलेंस की सहायता से जच्चा और बच्चा को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

इस त्वरित कार्रवाई के लिए महिला के पति और अन्य यात्रियों ने पुलिस की प्रशंसा की. अनुज सिंह ने बताया कि महिला का पति नजीर हरिद्वार में ही मजदूरी करता है. वह पत्नी बच्चों के साथ बाराबंकी से हरिद्वार आ रहा था. ट्रेन जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची तो उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद आस पास के लोगो ने यह सूचना पुलिस को दी. उनकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची और अपनी ओर से हर संभव प्रयास किए.

पढ़ें---

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में महिला के ट्रेन में बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) व आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की संयुक्त टीम ने महिला की मदद और महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया.

ईटीवी भारत से बात करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि सोमवार 23 दिसंबर को देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर पहुंचने से पहले ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जच्चा- बच्चा को सुरक्षित चिकित्सा सहायता प्रदान की.

सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची. ट्रेन के जनरल कोच में महिला को प्रसव पीड़ा में पाया गया. कुछ ही समय बाद महिला ने कोच में बच्चे को जन्म दिया. टीम ने तुरंत रेलवे और जिला चिकित्सालय से संपर्क किया. रेलवे और 108 एंबुलेंस की सहायता से जच्चा और बच्चा को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

इस त्वरित कार्रवाई के लिए महिला के पति और अन्य यात्रियों ने पुलिस की प्रशंसा की. अनुज सिंह ने बताया कि महिला का पति नजीर हरिद्वार में ही मजदूरी करता है. वह पत्नी बच्चों के साथ बाराबंकी से हरिद्वार आ रहा था. ट्रेन जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची तो उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद आस पास के लोगो ने यह सूचना पुलिस को दी. उनकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची और अपनी ओर से हर संभव प्रयास किए.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.