ETV Bharat / state

38वें नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू, प्रचार वाहनों को रेखा आर्य ने दिखाई हरी झंडी, टीम भी हुई रवाना - UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES

26 दिसंबर को हल्द्वानी से शुरू होगी मशाल यात्रा, 28 जनवरी से शुरू होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल

UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES
38वें नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 23, 2024, 8:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सोमवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम से प्रचार टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा खेल मंत्री ने सभी 13 जनपदों के जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा भी की.

बता दें 26 दिसंबर से हल्द्वानी के गौलापार में राष्ट्रीय खेलों की औपचारिक मशाल यात्रा शुरू होनी है. इसके लिए तीन सजे धजे कंटेनर और अन्य टीमों को सोमवार को देहरादून से रवाना किया गया. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया 26 दिसंबर को हल्द्वानी से शुरू होकर मशाल यात्रा पूरे एक महीने का सफर तय करते हुए 25 जनवरी को देहरादून पहुंचेगी. इस दौरान हर जनपद में दो से तीन दिन तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे. इसमें साइकिल रैली, मैराथन, प्रभात फेरी, रस्साकशी, पंजा प्रतियोगिता, स्कूलों में क्विज जैसे आयोजन किए जाएंगे. इसके अलावा इन कार्यक्रमों के दौरान हर जनपद में कम से कम 500 वॉलिंटियर्स का रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यक्रम के दौरान कुछ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएं, जहां आम लोग राष्ट्रीय खेलों के प्रतीकों के साथ सेल्फी ले सकें.

पांडवाज बैंड मचाएगा धूम: राष्ट्रीय खेलों के दौरान देशभर के लोगों के सामने उत्तराखंड की संस्कृति को एक नए तेवर और कलेवर के साथ पेश करने की तैयारी है. इसकी शुरुआत मशाल यात्रा से की जा रही है. मशाल यात्रा के दौरान मशहूर पांडवाज बैंड के प्रदेश भर में कुल 5 शो आयोजित किए जाएंगे. इनके अलावा कमला देवी जैसे लोक कलाकारों से भी बातचीत की जा रही है. हर जनपद में एक या दो ऐसे बड़े आयोजन करने की योजना है, जो प्रदेश की संस्कृति को दिखाते हों.

राष्ट्रीय खेलों के रंग में रंगा होगा गणतंत्र दिवस: इस साल प्रदेश में होने वाले 26 जनवरी के आयोजन भी राष्ट्रीय खेलों के रंग में रंगे होंगे. स्कूल कॉलेजों में होने वाले आयोजनों में राष्ट्रीय खेलों से जुड़े प्रतीकों की झांकियां भी शामिल की जाएंगी. इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर हर स्कूल में राष्ट्रीय खेलों के महत्व और इसके इतिहास से बच्चों को परिचित कराया जाएगा. साथ ही उन्हें खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने पर मिलने वाले लाभों की जानकारी भी दी जाएगी.

पढे़ं-26 दिसंबर को निकलेगी 38वें राष्ट्रीय खेल की मशाल यात्रा, CM धामी होंगे शामिल

पढ़ें- 38वें नेशनल गेम्स का 'धार्मिक' प्लान, खिलाड़ियों को कराये जाएंगे फेमस मंदिरों के दर्शन

देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सोमवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम से प्रचार टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा खेल मंत्री ने सभी 13 जनपदों के जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा भी की.

बता दें 26 दिसंबर से हल्द्वानी के गौलापार में राष्ट्रीय खेलों की औपचारिक मशाल यात्रा शुरू होनी है. इसके लिए तीन सजे धजे कंटेनर और अन्य टीमों को सोमवार को देहरादून से रवाना किया गया. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया 26 दिसंबर को हल्द्वानी से शुरू होकर मशाल यात्रा पूरे एक महीने का सफर तय करते हुए 25 जनवरी को देहरादून पहुंचेगी. इस दौरान हर जनपद में दो से तीन दिन तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे. इसमें साइकिल रैली, मैराथन, प्रभात फेरी, रस्साकशी, पंजा प्रतियोगिता, स्कूलों में क्विज जैसे आयोजन किए जाएंगे. इसके अलावा इन कार्यक्रमों के दौरान हर जनपद में कम से कम 500 वॉलिंटियर्स का रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यक्रम के दौरान कुछ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएं, जहां आम लोग राष्ट्रीय खेलों के प्रतीकों के साथ सेल्फी ले सकें.

पांडवाज बैंड मचाएगा धूम: राष्ट्रीय खेलों के दौरान देशभर के लोगों के सामने उत्तराखंड की संस्कृति को एक नए तेवर और कलेवर के साथ पेश करने की तैयारी है. इसकी शुरुआत मशाल यात्रा से की जा रही है. मशाल यात्रा के दौरान मशहूर पांडवाज बैंड के प्रदेश भर में कुल 5 शो आयोजित किए जाएंगे. इनके अलावा कमला देवी जैसे लोक कलाकारों से भी बातचीत की जा रही है. हर जनपद में एक या दो ऐसे बड़े आयोजन करने की योजना है, जो प्रदेश की संस्कृति को दिखाते हों.

राष्ट्रीय खेलों के रंग में रंगा होगा गणतंत्र दिवस: इस साल प्रदेश में होने वाले 26 जनवरी के आयोजन भी राष्ट्रीय खेलों के रंग में रंगे होंगे. स्कूल कॉलेजों में होने वाले आयोजनों में राष्ट्रीय खेलों से जुड़े प्रतीकों की झांकियां भी शामिल की जाएंगी. इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर हर स्कूल में राष्ट्रीय खेलों के महत्व और इसके इतिहास से बच्चों को परिचित कराया जाएगा. साथ ही उन्हें खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने पर मिलने वाले लाभों की जानकारी भी दी जाएगी.

पढे़ं-26 दिसंबर को निकलेगी 38वें राष्ट्रीय खेल की मशाल यात्रा, CM धामी होंगे शामिल

पढ़ें- 38वें नेशनल गेम्स का 'धार्मिक' प्लान, खिलाड़ियों को कराये जाएंगे फेमस मंदिरों के दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.