Watch: गंगा में डूब रहे थे तीन कांवड़िए, हरिद्वार पुलिस का रेस्क्यू वाला वीडियो देखिए - गंगा में बहे 3 कांवड़िए
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार: कांवड़ मेला 2023 का आज आखिरी दिन है और कांवड़ियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी बीच हरिद्वार पुलिस कांवड़ मेले के अंतिम दौर में भी पहले दिन की भांति गर्म जोशी से अपनी ड्यूटी में लगी है. इसका एक उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब हरकी पैड़ी के नजदीक कांगड़ा घाट पर स्नान कर रहे तीन कांवड़िए अचानक गंगा के तेज बहाव में बहने लगे. इनको समय रहते एनडीआरफ की टीम द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में गंगा की लहरों में बह गया कांवड़िया, जल पुलिस के जवानों ने ऐसे बचाया
जानकारी के अनुसार आज कांगड़ा पुल हरिद्वार के पास तीन व्यक्ति गंगा नदी में स्नान कर रहे थे. तभी वह अचानक बहने लगे. उनमें से एक व्यक्ति जिसका नाम हरी गुप्ता निवासी जम्मू कश्मीर डूबने लगा. ये देखकर ड्यूटी में तैनात एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल आशिक अली द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित बचाया गया. इसके अलावा अन्य दो कांवड़ियों को भी जल पुलिस द्वारा बचा लिया गया है. बता दें कि कांवड़ मेले के दौरान जल पुलिस और एनडीआरफ की टीम द्वारा अभी तक गंगा में बहते हुए लगभग 50 से अधिक लोगों को सकुशल बचाया गया है.
ये भी पढ़ें: कांवड़ियों के सैलाब से पट गया हरिद्वार, आंकड़ा पहुंचा 3 करोड़ के पार