लक्सर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने की शिरकत - Rajya Sabha MP Kalpana Saini in Laksar
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 5, 2023, 6:44 PM IST
राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी आज लक्सर पहुंची. जहां उन्होंने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम से पहले कलश यात्रा भी निकाली गई. साथ ही महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी बांटी गई. इस दौरान राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स को शपथ भी दिलाई. इस दौरान सांसद कल्पना सैनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के जरिए देश के वीर शहीदों को एक बड़ा सम्मान देने की पहल शुरू की है. उन्होंने कहा हमारे देश की सीमाओं पर जो सुरक्षा में जवान लगे हुए हैं. जिनके कारण हम सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा शहीदों की याद में कर्तव्य पथ पर वाटिका का निर्माण हो रहा है. उसमें सभी का योगदान जरूरी है. इसी को देखते हुए मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के तहत हर जगह से माटी पहुंचाई जा रही है. जिससे एक वाटिका का निर्माण किया जाएगा.