कड़कड़ाती ठंड में भी HNB गढ़वाल विवि के छात्रों का धरना जारी, देखें वीडियो - गढ़वाल विवि के छात्रों का धरना जारी
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीनगर में कॉपी रीचेक की मांग को लेकर विवि के प्रशासनिक भवन में आंदोलन पर बैठे गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों का हौसला कड़कड़ाती ठंड में भी नहीं डगमगाया है. अलाव और कंबल के सहारे छात्र ठंड में रात बिता रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ छात्रों से मिलने विवि प्रशासन नहीं पहुंचा है. छात्र कोविड के दौरान परीक्षा में जिन छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है उन्हें सुधारनाा, सेमस्टर के छात्रों के लिए स्पेशल बैक परीक्षा और 2016-19 के पूर्व छात्रों के रीएडमिशन की मांग पर आंदोलनरत हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST