VIDEO: रुड़की की नवीन मंडी में पल्लेदार के साथ युवकों ने की मारपीट, वीडियो वायरल - Palledar assaulted in Naveen Mandi in Roorkee
🎬 Watch Now: Feature Video
रुड़की की नवीन मंडी में एक पल्लेदार के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी. मारपीट करने के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. मारपीट के दौरान आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस मारपीट में पल्लेदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट की घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया मामले में तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है.