पतंजलि योगपीठ में मुस्लिम साधकों ने किया योग, देखिए वीडियो - सीएम पुष्कर सिंह धामी ने योग किया
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही. बाबा रामदेव के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने योग किया तो मुस्लिम योग साधकों ने भी भारत की इस प्राचीन विधा को अपनी जीवनचर्या में शामिल किया. मुस्लिम योग साधक तल्लीनता से योग करते दिखाई दिए. दरअसल आधुनिक विज्ञान और चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी माना है कि योग शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. पीएम मोदी तो कहते रहे हैं कि योग को अपनाकर दुनिया दवाइयों के खर्चे को कम कर सकती है. दरअसल योग करके हम अपने शरीर की कई बीमारियों को दूर कर सकते हैं. योग सिर्फ बीमारियां ही ठीक नहीं करता बल्कि याददाश्त, अवसाद, चिंता, डिप्रेशन, मोटापा, मनोविकारों को भी दूर करता है. हमारे शरीर में रक्त प्रवाह बढ़ाने का योग से अच्छा कोई और उपाय नहीं हो सकता है.