ग्वाड़ गांव में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज
🎬 Watch Now: Feature Video
आखिरकार पाबौ ब्लॉक के लोगों को गुलदार के आतंक से निजात मिल गई है. यह गुलदार कई मवेशियों को निवाला बना चुका था. जिससे ग्रामीण दहशत में थे. ग्रामीणों की गुहार पर वन विभाग की टीम ने सपलोड़ी, भट्टीगांव और ग्वाड़ गांव में तीन पिंजरे लगाए थे. सोमवार तड़के गुलदार ग्वाड़गांव के पिंजरे में कैद हो गया. गुलदार को अब पौड़ी रेंज के नागदेव कार्यालय पहुंचाया जा रहा है. गौर हो कि बीते 25 मई को सपलोड़ी के ग्रामीणों ने गुलदार को जिंदा जला दिया था. जिस पर ग्रामीणों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इसके बाद फिर बीते 2 जून को इसी ब्लॉक के भट्टी गांव में गुलदार ने 75 साल की समोदरा देवी को निवाला बना दिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST