Watch Video: हल्द्वानी के इस इलाके में आए दिन दिख रहा गुलदार, खौफजदा लोग - Haldwani Goulapar Leopard Terror
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-10-2023/640-480-19711498-thumbnail-16x9-pick-kedar.jpg)
![ETV Bharat Uttarakhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 8, 2023, 10:41 AM IST
|Updated : Oct 8, 2023, 10:46 AM IST
पहाड़ों पर गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है. सीसीटीवी कैमरे में गुलदार चहलकदमी करते दिखाई दिया है. बताया जा रहा कि गौलापार क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित गांव में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल के घर के आंगन में गुलदार ने पालतू कुत्ते पर हमला किया. गनीमत रही कि कुत्ता किसी तरह बच निकला. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग दहशत में हैं.ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है. वहीं नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. गुलदार कई लोगों पर हमला कर चुका है. ग्रामीण का कहना है कि बेतालघाट के रोपा, पटौड़ी, अमेल, बारगल, कफुल्टा, जोग्याड़ी, सिमलखा, बसगांव नौणा, बजेड़ी, सहित कई गांवों में गुलदार देखा जा रहा है. इससे गांवों में भय का माहौल है. बताया जा रहा कि रोपा गांव में एक महीने पहले एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया था, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जबकि पालतू जानवरों को भी गुलदार अपना निवाला बन रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है.
पढ़ें-स्कूल में गुलदार को देख बच्चों ने मचाया शोर, शिक्षिकों की भी थमी रही सांसे