Watch Video: हरिद्वार के इस इलाके में आए दिन दिख रहा गुलदार, रहिए सतर्क - Haridwar leopard video viral

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 15, 2023, 2:21 PM IST

हरिद्वार के भेल क्षेत्र में जंगली जानवरों की चहलकदमी से लोग खौफजदा हैं. बीते दिनों भेल इलाके में हाथियों का झुंड आने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी. वहीं ताजा घटना डीपीसी स्कूल के पास की है, जहां आए दिन गुलदार चहलकदमी करते दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी कैमरे में गुलदार स्कूल परिसर में घूमता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस संबंध में हरिद्वार वन प्रभाग के रेंजर दिनेश नौडियाल का कहना है कि क्षेत्र में बड़ी-बड़ी झाड़ियां और भेल के खंडहर भवन होने से जंगली जानवर आबादी का रुख कर रहे हैं. जहां उन्हें छिपने में आसानी होती है. उन्होंने आगे कहा कि भेल क्षेत्र में गुलदार का प्राकृतिक आवास बन चुका है. क्योंकि भेल के अधिकतर आवास खंडहर में बदल चुके हैं. वहीं कुछ दिनों पहले प्राइमरी स्कूल में पिंजरा लगाया है. वहीं सेक्टर 2 के कार्मिक हॉस्टल में भी लगातार गुलदार देखा जा रहा है. अब डीपीएस स्कूल के पास गुलदार की आवाजाही बनी हुई है.दिनेश नौडियाल ने कहा कि क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर उनका भेल प्रशासन के साथ पत्राचार चल रहा है.  

पढ़ें-हरिद्वार भेल इलाके में टहलती दिखी गजराजों की टोली, दहशत में आए लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.