हरिद्वार के भेलवासी सावधान! घूम रहा है गुलदार, वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के भेल त्रिशूल गृह मार्ग सेक्टर 5 का है. जहां देर रात गुलदार टहलता नजर आया. गुलदार की चहलकदमी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गुलदार को अपने कैमरे में कैद करने वाली स्थानीय महिला और समाजसेवी बागम्बरी शर्मा ने बताया कि वो रात करीब 12:30 बजे विवाह समारोह से लौट रही थी. तभी सड़क पर गुलदार की चहलकदमी दिखा. जिसे उन्होंने अपने मोबाइल से कैद कर लिया. उन्होंने कार से ही गुलदार की वीडियो बनाई.
बागम्बरी शर्मा ने बताया कि गुलदार के होने की सूचना उन्होंने सीआईएसएफ कर्मियों को भी दी. जबकि, उनकी ओर से ये भी बताया गया कि गुलदार को भेल त्रिशूल गृह के मार्ग के पास बने भेल अधिकारी के घर की बाउंड्री लांघते हुए भी देखा. भेल स्टेडियम के पास वन क्षेत्र मौजूद है. जंगली जानवर अक्सर इस मार्ग पर आ जाते हैं. बागम्बरी शर्मा ने बताया कि रात के समय लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट नेशनल पार्क में सिमट रही टाइगर की 'सल्तनत', अब पहाड़ों पर पलायन कर रहा 'जंगल का राजा'