खटीमा(दीपक चंद्र फुलेरा): उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में उधम सिंह नगर के खटीमा के कपिल ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता. पिथौरागढ़ में आयोजित हुए बॉक्सिंग इवेंट में 92 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड की टीम से खेलते हुए सेना के जवान कपिल पोखरिया ने एमपी के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता. नेशनल गेम्स में बॉक्सिंग के इवेंट खत्म होने के बाद गोल्ड बॉय कपिल अपने घर खटीमा चकरपुर महतगांव पहुंचे. ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में कई प्रदेशों के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वर्तमान में पिथौरागढ़ में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 92 किलो भार वर्ग में खटीमा के कपिल पोखरिया ने उत्तराखंड की टीम से खेलते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. कपिल वर्तमान में 15 कुमाऊं रेजीमेंट में कार्यरत है और पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स कैंप में बॉक्सिंग की तैयारी कर रहे हैं. कपिल ने गोवा नेशनल गेम्स के बाद उत्तराखंड नेशनल गेम्स में भी बैक टू बैक गोल्ड मेडल जीता है. हालांकि गोवा नेशनल गेम्स में कपिल ने सर्विसेज की टीम से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता था.
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कपिल ने बताया कि लगातार दूसरे राष्ट्रीय खेल में गोल्ड मेडल जीतने पर काफी खुशी है. उन्होंने आने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की तरफ से प्रतिभाग कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने वर्तमान में युवाओं के लिए खेल को आगे बढ़ाने का बेहतर माध्यम बताया. वहीं गोल्ड मेडल जीतने पर कपिल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः नेशनल गेम्स राफ्टिंग डेमो में कर्नाटक ने जीते 5 गोल्ड मेडल, उत्तराखंड को 2 सिल्वर, आज होगा समापन
ये भी पढ़ेंः नेशनल गेम्स: फेंसिंग में भवानी देवी और बिबिश ने जीता स्वर्ण, पेंटाथलॉन में उत्तराखंड के आदित्य ने जीता गोल्ड