पौड़ी में बारिश के बाद सड़क पर आया मलबा, दो घंटे फंसे रहे केवी के छात्र - Debris came on Pauri road
🎬 Watch Now: Feature Video
पौड़ी में भारी बारिश के चलते पौड़ी-सत्याखाल-देहलचौरी मोटरमार्ग पर बैंज्वाड़ी गांव के समीप बड़ी मात्रा में मलबा आ गया. इसी दौरान केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राएं भी दो घंटों तक बारिश में भीगते हुए सड़क खुलने का इंतजार करती रही. इसके बाद डीएम आशीष चौहान ने मौके पर दो जेसीबी मशीनों को भेजा. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा हटाया गया. जिसके बाद छात्र छात्राओं और अभिभावकों ने चैन की सांस ली. बारिश से शहर के लोअर बाजार की दुकान बरसाती पानी से भर गई. जिससे यहां अफरा-तफरी मच गई. व्यापारी सरफराज आलम ने बताया उन्होंने पूर्व में ही नगरपालिका व जिला प्रशासन को नाला खुलवाने की शिकायत की थी. नाले की सफाई नहीं होने से आए दिन बारिश का पानी उनकी दुकान में घुस जाता है. उन्होंने नगर पालिका से नाले की सफाई करने की मांग की है.