कांवड़िए की चलती बाइक में लगी आग, पुलिसकर्मी ने इस तरह बचाई 'जान' - बाइक में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-07-2023/640-480-18974229-thumbnail-16x9-haridwar.jpg)
हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र के हरिलोक तिराहा पर मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक कांवड़िये की चलती बाइक में आग लग गई. आग की जानकारी लगते ही कांवड़िये ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस कर्मियों के पास बाइक रोक दी. बाइक को जलते देख एक पुलिस कर्मी ने तुरंत बाल्टी से बाइक पर पानी डालना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद बाइक पर लगी आग बुझ गई और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के मुताबिक, बाइक में आग लगने का कारण बाइक से साइलेंसर हटाना था. बाइक सवार की पहचान मोहन सिंह निवासी नीमराना, राजस्थान के रूप में हुई है.