रामनगर में VHP कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता, पुलिस को सौंपी तहरीर, जानें पूरा मामला - विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता
🎬 Watch Now: Feature Video
नैनीताल के रामनगर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कुछ लोगों के खिलाफ अभद्रता करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई ना होने पर पुलिस को आंदोलन की चेतावनी दी है. मामले के मुताबिक, वीएसपी के कार्यकर्ताओं ने एक वाहन से क्रूरता पूर्वक ले जाई जा रही भैंसों का विरोध किया था. कार्यकर्ताओं ने वाहन चालक से भैंस के बारे में पूछताछ की. इस पर वाहन चालक व उसके साथियों ने कार्यकर्ताओं से साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वाहन में कई भैंस मरने की कगार पर भी थी.