उत्तरकाशी: विकासखंड के दूरस्थ कोट गांव में एक युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से वन्य जीवों से निजात दिलाने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम को कोट गांव निवासी मुकेश रावत पुत्र किताब सिंह रावत उम्र 32 वर्ष अपनी गाय को सायड़ी नामक तोक में चराने के लिए ले जा रहा था. तभी अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों ने जब काफी शोरगुल किया, तब जाकर भालू ने युवक को छोड़ा. लेकिन तब तक उसके सिर, चेहरे और हाथ पर गहरे घाव बन गए थे. ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी मोरी पहुंचे. वहां पर प्राथमिक उपचार के लिए उसे देहरादून रेफर किया गया.
रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. गौरव अग्रवाल ने बताया कि वे स्वयं घायल के साथ हाटर सेंटर गए. वहीं पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में घायल मुकेश रावत का हाल जाना और गोविंद पशु वन्य विहार से घायल को उचित मुआवजा देने को कहा है.
गौर हो कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरों के हमले लगातार देखे जा रहे हैं. हाल ही 10 दिसंबर 2024 को बागेश्वर जिले के कपकोट में एक भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया था. हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ था.
ये भी पढ़ेंः पाबौ ब्लॉक के कई गांवों में भालू की धमक, वन विभाग से की निजात दिलाने की मांग