Watch: कोटद्वार में सड़क पर निकला हाथियों का झुंड, वाहन सवारों को दौड़ा लिया, घरों के गेट व दीवारों को भी तोड़ा - सड़क पर आए हाथी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 14, 2023, 2:32 PM IST
|Updated : Dec 15, 2023, 12:47 PM IST
Herd of Elephants on the road in Kotdwar उत्तराखंड में जंगली जानवर अक्सर सड़कों और आबादी वाले इलाकों में आ जा रहे हैं. पौड़ी जिले के कोटद्वार में उत्तर प्रदेश के जंगल से सटे जीवानंदपुर इलाके का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो बीती 12 दिसंबर का बताया जा रहा है. दरअसल, कोटद्वार के रियायशी इलाकों में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर जंगल से सटे इलाकों में हाथी का ज्यादा आतंक देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि यहां हाथियों का एक झुंड सड़क पर निकल आया. हाथियों के झुंड ने इस दौरान वहां से जा रहे एक वाहन को पीछे दौड़ लगा दी. वाहन में सवार लोगों की चीख निकल गई. थोड़ी देर वाहन के पीछे दौड़ने के बाद हाथी पीछे मुड़ गए. तब जाकर वाहन सवार लोगों की जान में जान आई. इसके बाद हाथियों का झुंड अपने जंगल के रास्ते पर निकल गया.
वहीं, देर रात इसी जीवानंदपुर इलाके में ही हाथियों ने कई बीघा गेंहू की फसल को रौंद दिया, जिससे किसान बेहद परेशान हैं. हाथियों ने लोगों के घरों के गेट व दीवारों को तोड़कर भी भारी नुकसान पहुंचाया है. इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ काफी रोष है. लोगों का कहना है कि शाम होते ही हाथियों का दल आबादी की ओर बढ़ रहा है और फसलों और घरों को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं. वन विभाग को हाथियों को रोकने के लिए सही कदम उठाने चाहिए.
कोटद्वार में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार हाथी सड़क और आबादी वाले इलाकों में आ चुके हैं. हरिद्वार में तो हाथियों का आबादी वाले इलाकों में आने का सिलसिला चलता रहता है. उधर गुरुवार सुबह उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में रेलवे इंजन से टकराकर एक हाथी की मौत हो गई. हाथी का एक बच्चा घायल हो गया.