Watch: पलभर में पाताल में समा गया 'पहाड़', मची चीख पुकार, देखिये रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो - नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 24, 2023, 7:00 PM IST
|Updated : Aug 24, 2023, 7:25 PM IST
उत्तराखंड में आफत बारिश जमकर बरस रही है. बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. जगह-जगह लैंडस्लाइड से कई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं, जबकि कई क्षतिग्रस्त हैं. ऐसे में पौड़ी जिले के अंतर्गत पड़ने वाला नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 भी बंद है. हाईवे पर लगातार पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं. हाईवे मंगलवार सुबह 7 बजे से बंद है. वहीं, अब हाईवे पर लैंडस्लाइड का एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है. हाईवे पर आमसौड़ गांव के पास एक बहुत बड़ा पहाड़ भरभराकर खिसक गया. पहाड़ी के नीचे ही एनएच विभाग के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन से काम किया जा रहा था. गनीमत रही कि लैंडस्लाइड में कोई जनहानि नहीं हुई. वीडियो पिछले 48 घंटे के भीतर का बताया जा रहा है.