इन्वेस्टर्स समिट में भव्य स्वागत से अभिभूत हुए पीएम मोदी, देखें ग्रैंड एंट्री का वीडियो - देहरादून लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 8, 2023, 1:43 PM IST
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. जैसे ही एनएसजी कमांडो दस्ते के साथ प्रधानमंत्री का काफिला इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के लिए निकला फूलों की बारिश होने लगी. लोगों ने पीएम मोदी पर 'पुष्पवर्षा' की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखाई दिए. साथ ही उत्तराखंड छोलिया लोकनृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं जमीन से लेकर आकाश तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. जिससे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में परिंदा भी पर ना मार सके. वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकस नजर आई. साथ ही जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरा वहां बैरिकेटिंग के बाहर लोग खड़े रहे. बताते चलें कि धामी सरकार ने प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है. जिसमें भाग लेने देश-विदेश के कई औद्योगिक घराने पहुंचे हुए हैं.
पढ़ें-इन्वेस्टर्स समिट: FRI पहुंचने पर उत्तराखंडी इत्र से PM मोदी का स्वागत, अडानी-जिंदल-रामदेव ने दी निवेश की जानकारी