रामनगर (कैलाश सुयाल): नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी यात्री विश्राम कक्ष 5 जनवरी तक पैक हो गए हैं. साथ ही कॉर्बेट के आसपास के होटल और रिसॉर्ट भी 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक लगभग 70 प्रतिशत पैक हो चुके हैं. इससे पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है.
कॉर्बेट में क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारी: क्रिसमस और न्यू ईयर के आगमन के जश्न को लेकर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास स्थित रिसॉर्ट स्वामियों व कारोबारियों ने अपने-अपने तरीकों से पर्यटकों को लुभाने के लिए प्रबंध किए हैं. उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों और उत्तराखंड की पारंपरिक चीजों से रूबरू कराने की तैयारियां हैं. रिसॉर्ट और होटलों को दुल्हन की तरह सजाना भी शुरू कर दिया है.
70 फीसदी फुल हुए होटल-रिसॉर्ट: दरअसल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. शायद यही कारण है कि क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए सैलानी प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को चुन रहे हैं. नये साल के जश्न को लेकर उत्साहित पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क के सभी जोन की रात्रि और डे सफारी को पैक कर दिया है. इसके अलावा कॉर्बेट पार्क से लगते लैंडस्केप में 350 से ज्यादा रिसॉर्ट भी 70 प्रतिशत तक फुल हो चुके हैं.
होटल कारोबारियों ने की विशेष तैयारी: होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि इस बार आसपास के सभी पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर है. क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर होटल कारोबारी अपने होटलों को सजाने में जुटे हैं. सभी होटल अपने-अपने तरीके से क्रिसमस और 31 दिसंबर को सेलिब्रेट करते हैं. उन्होंने कहा कि 25 से 31 दिसंबर और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लगभग सभी रिसॉर्ट में 70 प्रतिशत बुकिंग आ चुकी है. जहां नहीं आई है, वहां भी लगातार अब बुकिंग्स का आना शुरू हो गया है.
उत्तराखंड की संस्कृति को जानेंगे पर्यटक: एक निजी रिसॉर्ट के जनरल मैनेजर सुंदर सिंह बिष्ट कहते हैं कि हमने क्रिसमस और 31st न्यू ईयर के सेलिब्रेशन की तैयारी अपने तरीके से की हुई है. हमारे द्वारा यहां आने वाले पर्यटकों का उत्तराखंड की पारंपरिक संस्कृति से स्वागत करने की तैयारी की गई है. इसके साथ ही कुमाऊंनी और गढ़वाली कल्चर के फोक डांस का कार्यक्रम हमारे द्वारा रखा गया है. सुंदर कहते हैं कि जितने भी पर्यटक कॉर्बेट पार्क क्रिसमस, 31st या नव वर्ष पर आएं, यहां की यादें अपने साथ लेकर जायें.
पर्यटकों के उत्साह को देखकर होटल व्यवसायी खुश: अपने पति के साथ रिजॉर्ट चला रही नेहा गहलावत कहती हैं कि क्रिसमस 31st और न्यू ईयर को लेकर अच्छी बुकिंग आ रही हैं. 70% हमारे होटल में बुकिंग पैक हो चुकी है. वहीं रिजॉर्ट ऑनर गौरव कहते हैं कि उनका रिजॉर्ट कॉर्बेट लैंडस्केप में स्थित है. उन्होंने कहा कि हमारा लोकेशन बहुत अच्छा है. क्रिसमस, 31st और नव वर्ष के लिए पर्यटकों का अच्छा रिस्पांस आ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे कमरे ऑलमोस्ट सोल्ड आउट हो चुके हैं.
कॉर्बेट पार्क आए पर्यटकों को हुआ नया अनुभव: कॉर्बेट पार्क घूमने आये पर्यटक वेद प्रकाश कहते हैं कि वह पिछले दो वर्षों से नव वर्ष की शुरुआत कॉर्बेट पार्क से ही कर रहे हैं. इस वर्ष भी वह नव वर्ष का स्वागत नेचर के बीच में नैनीताल और कॉर्बेट पार्क से ही करेंगे. पुणे से आईं नूपुर त्रिवेदी कहती हैं कि वह अपने परिवार के साथ जिम कॉर्बेट में आई हैं और क्रिसमस और नववर्ष की शुरुआत यहीं से करेंगी. वे कहती हैं उन्हें यहां की जैव विविधता बहुत अच्छी लगती है.
विदेशी सैलानी भी कॉर्बेट की सुंदरता पर मोहित: विदेशी पर्यटक भी क्रिसमस और नववर्ष मनाने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे हैं. फ्रांस से आए अलेक्सी और रूबी यहां का वाइल्ड लाइफ देखकर अचंभित हैं. उन्होंने बताया कि कौन-कौन से वन्य जीव देखे.
कॉर्बेट पर्यटन जोन के विश्राम गृह 5 जनवरी तक पैक: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास स्थित रिसॉर्ट्स के अलावा पार्क के अलग अलग पर्यटन जोनों में जंगल के अंदर स्थित सभी रात्रि विश्राम कक्ष भी 5 जनवरी 2025 तक पैक हो चुके है. इन जोन में रात्रि विश्राम का पर्यटक लुप्त उठाते हैं. इन विश्राम गृहों की अपनी खासियत है.
ढिकाला जोन में हैं ये सुविधा
- सबसे चर्चित ढिकाला जोन में 30 रूम की सुविधा है. इसमें 12 डॉरमेट्री की सुविधा है.
- ढिकाला के ही गैरल में 6 कक्ष और 8 बेड की डॉरमेट्री है.
- ढिकाला के सुल्तान क्षेत्र में 2 कक्ष और मलानी क्षेत्र में 2 कक्ष हैं
ये जोन भी हैं खास
- • बिजरानी जोन में 7 रूम की सुविधा है.
- • ढेला पर्यटन जोन में 2 रूम की सुविधा है.
- • झिरना जोन में 4 रूम की सुविधा है.
- • पाखरो जोन में 2 रूम की सुविधा है.
- • सोना नदी में 2 रूम की सुविधा है.
- ये सभी जोन 5 जनवरी 2025 तक पैक हो चुके हैं.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर ने ये कहा: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉक्टर साकेत बडोला ने बताया कि टूरिज्म सीजन चरम पर है. बड़ी संख्या में सैलानी कॉर्बेट पार्क का रुख कर रहे हैं. हमारे द्वारा अलग-अलग जोन में कॉर्बेट के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि टूरिस्टों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाये. उन्होंने कहा कि अलग-अलग जोनों में स्थित सभी रेस्ट हाउस 5 जनवरी तक पैक हो चुके हैं.
पर्यटन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:
- चकराता में बर्फबारी के बीच कीजिए नए साल का स्वागत, होटल व्यवसायियों ने की है विशेष तैयारी
- देखनी है 'जन्नत' तो चले आइए उत्तराखंड, बैकपैक लेकर इन जगहों पर उठाएं बर्फबारी का लुत्फ
- अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने सीएम धामी से की शिष्टाचार भेंट, देहरादून में 'माली' फिल्म की स्क्रीनिंग में भाग लिया
- छोटी हल्द्वानी से शुरू हो हुआ कॉर्बेट हेरिटेज सफारी जोन, वन मंत्री ने रिबन काटकर किया शुभारंभ
- खुशखबरी: रामनगर का फाटो पर्यटन जोन हुआ ऑनलाइन, इस वेबसाइट से घर बैठे कराएं बुकिंग