हेमकुंड साहिब ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, नजारे देख आप भी कहेंगे वाह! - Hemkund me barfbari
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16594216-thumbnail-3x2-hemkunsahibsnowfall.jpg)
सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. हेमकुंड में बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी (Hemkund Sahib Snowfall) हो रही है. अभी तक 2 फीट तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी को देखते हुए हेमकुंड जाने वाले बच्चों और बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को फिलहाल गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से गोविंदघाट और घांघरिया में ही रोक दिया गया है. गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से कुछ ही तीर्थयात्रियों को आज हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति दी गई. हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर यानी कल बंद कर दिए जाएंगे. बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद शनिवार को 455 श्रद्धालुओं ने हेम सरोवर में डुबकी लगाकर गुरुद्वारा श्रीहेमकुंड साहिब (Gurudwara Shri Hemkund Sahib) में मत्था टेका. अभी तक दो 2 लाख 21 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंच कर मत्था टेक चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST