हल्द्वानी: 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आज हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में समापन हो गया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन के मौके पर हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने अपने संबोधन के साथ राष्ट्रीय खेल की समापन की घोषणा की . समापन के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री और ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी मौजूद रहीं.
इस दौरान पीटी उषा ने नेशनल गेम्स का झंडा अपने हाथों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिया. जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री ने 39 वें राष्ट्रीय खेल का फ्लैग मेघालय के सीएम कोनराड संगमा को सौंपा.
38 वें राष्ट्रीय खेल के समापन के मौके पर पीटी उषा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि मैं उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इन शानदार खेल आयोजन के लिए आभार व्यक्त करती हूं. उन्होंने कहा कि ये हम सबके लिए गर्व के क्षण हैं. इन राष्ट्रीय खेलों में देश भर ने आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और इसका श्रेय उत्तराखंड सरकार को जाता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने खेलों का बेहतर आयोजन किया है और इसकी सराहना पूरे देश में की जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बधाई के पात्र हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खेल में उत्तराखंड का भविष्य उज्जवल है. उन्होंने कहा कि खेल का आयोजन करने में उत्तराखंड सरकार के साथ-साथ आयोजकों का बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने सारी व्यवस्थाएं बहुत ही बेहतरीन तरीके से की है. उन्होंने कहा कि हमने हर खेल के वेन्यू में जाकर देखा बहुत ही अच्छी व्यवस्थाएं की गई थी. उत्तराखंड इसके लिए तारीफ के काबिल है.
ये भी पढ़ें- लाइव 38वें नेशनल गेम्स का समापन, उत्तराखंड में अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़ें- मेघालय को मिली 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी, अमित शाह ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को सौंपा खेल ध्वज