ETV Bharat / state

नकली सोना दिखाकर बैंक से लेने गए थे लोन, दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, पहले भी कर चुके धोखाधड़ी - FAKE GOLD LOAN FRAUD IN RISHIKESH

नकली सोने के बदले गोल्ड लोन लेने वाले दो शातिर पकड़े गए. पूर्व में भी आरोपी नकली सोने के बदले लोन ले चुके हैं.

Fake gold loan fraud
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 7:27 AM IST

ऋषिकेश: नकली गोल्ड दिखाकर बैंक से गोल्ड लोन लेने की कोशिश कर रहे उत्तर प्रदेश के दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से नकली गोल्ड बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर एस खोलिया ने बताया कि मामले में रमन सचदेवा, निवासी अपर गंगानगर ऋषिकेश हाल प्रबंधक आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आकर शिकायत दी कि 13 फरवरी को सुरेंद्र व संतोष जनक उनके आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश शाखा में ज्वैलरी (2 कंगन, 1 जोड़ी झुमकी, 1 ब्रेसलेट) के बदले गोल्ड लोन लेने के लिए आए. गोल्ड लोन एक्सपर्ट हिमांशु रस्तोगी द्वारा उक्त ज्वैलरी की जांच करने पर वो नकली पाई गए. सुरेन्द्र व संतोष जनक द्वारा नकली सोने को असली बताकर धोखाधड़ी करके गोल्ड लोन लेना चाहते थे. पहले भी सुरेंद्र ने 336000 रुपए का और संतोष जनक ने 803175 रुपए का लोन नकली सोने पर इसी शाखा से धोखाधड़ी करके लिया है.

तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस की टीम ने मामले के आरोपी सुरेंद्र, निवासी विनोद विहार कालोनी छिद्दरवाला देहरादून, स्थायी पता-ग्राम बजेरा थाना बरसाना जिला मथुरा यूपी और संतोष जनक, निवासी फरह वार्ड 1,शाही सराय फतेहा मथुरा यूपी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी संतोष जनक ने बताया कि वह आगरा में गाइड का काम करता था, जहां उसकी मुलाकात अभियुक्त राजेंद्र से हुई थी, जो लेबरी का काम करता था. उनके द्वारा पूर्व में भी नकली ज्वैलरी से बैंक से गोल्ड लोन लिया था. इस बार भी वह दोनों नकली ज्वैलरी से गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक में आए थे. पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

पढ़ें-कंपनी का लोन अधिकारी लाखों रुपए लेकर हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

ऋषिकेश: नकली गोल्ड दिखाकर बैंक से गोल्ड लोन लेने की कोशिश कर रहे उत्तर प्रदेश के दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से नकली गोल्ड बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर एस खोलिया ने बताया कि मामले में रमन सचदेवा, निवासी अपर गंगानगर ऋषिकेश हाल प्रबंधक आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आकर शिकायत दी कि 13 फरवरी को सुरेंद्र व संतोष जनक उनके आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश शाखा में ज्वैलरी (2 कंगन, 1 जोड़ी झुमकी, 1 ब्रेसलेट) के बदले गोल्ड लोन लेने के लिए आए. गोल्ड लोन एक्सपर्ट हिमांशु रस्तोगी द्वारा उक्त ज्वैलरी की जांच करने पर वो नकली पाई गए. सुरेन्द्र व संतोष जनक द्वारा नकली सोने को असली बताकर धोखाधड़ी करके गोल्ड लोन लेना चाहते थे. पहले भी सुरेंद्र ने 336000 रुपए का और संतोष जनक ने 803175 रुपए का लोन नकली सोने पर इसी शाखा से धोखाधड़ी करके लिया है.

तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस की टीम ने मामले के आरोपी सुरेंद्र, निवासी विनोद विहार कालोनी छिद्दरवाला देहरादून, स्थायी पता-ग्राम बजेरा थाना बरसाना जिला मथुरा यूपी और संतोष जनक, निवासी फरह वार्ड 1,शाही सराय फतेहा मथुरा यूपी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी संतोष जनक ने बताया कि वह आगरा में गाइड का काम करता था, जहां उसकी मुलाकात अभियुक्त राजेंद्र से हुई थी, जो लेबरी का काम करता था. उनके द्वारा पूर्व में भी नकली ज्वैलरी से बैंक से गोल्ड लोन लिया था. इस बार भी वह दोनों नकली ज्वैलरी से गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक में आए थे. पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

पढ़ें-कंपनी का लोन अधिकारी लाखों रुपए लेकर हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.