रामनगर में उत्पाती लंगूर का रेस्क्यू, 15 घंटे बाद किया गया ट्रेंकुलाइज, देखिये वीडियो - Rescue of Ramnagar Upati Langur
🎬 Watch Now: Feature Video
कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन के जंगल के समीप रामनगर के ब्लॉक व कोर्ट एरिया व आबादी क्षेत्र में बीते कई दिनों से एक लंगूर आक्रामक होकर लोगों पर हमला कर रहा था. जिसके हमले में कई लोग घायल हो गये. जिसके बाद कोर्ट व ब्लॉक क्षेत्र के लोग दहशत में थे. साथ ही उस एरिया में रह रहे लोग लंगूर की वजह से डर कर अपनी छतों तक में नहीं जा पा रहे थे. जिसके बाद इसकी सूचना रामनगर बिजरानी रेंज व रामनगर वन प्रभाग को दी गई. सूचना के आधार पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने जायजा लिया. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने लंगूर को ट्रेंकुलाइज किया. लंगूर को ट्रेंकुलाइज करने में वन को 15 से ज्यादा घंटे का समय लगा. लंगूर को ट्रेंकुलाइज कर उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है.