घर के एक कोने में बैठा आराम फरमा रहा था मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - रिहायशी इलाके में घुसा मगरमच्छ
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार में नहरों से निकलकर मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के बिशनपुर गांव का है, जहां विशालकाय मगरमच्छ खाली घर में घुस गया (crocodile enter in house in Haridwar) था. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया (forest department team rescue crocodile). रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि हरिद्वार का ज्यादातर क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क से जुड़ा हुआ है, जिसके कारण वन्य जीव शहरों में दिखते रहते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST