ETV Bharat / state

टिहरी गैरी ब्राह्मणों गांव में गुलदार के शावक दिखने से दहशत में लोग, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त - LEOPARD CUBS IN TEHRI

टिहरी गैरी ब्राह्मणों गांव में गुलदार के शावक दिखने से लोग खौफजदा हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है.

Tehri Leopard Cubs
गुलदार के शावक दिखने से खौफजदा लोग (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2025, 8:27 AM IST

टिहरी: उत्तराखंड में वन्यजीवों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए दिन जंगली जानवरों के हमले और उनकी मौजूदगी की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला टिहरी जनपद के प्रतापनगर तहसील के गैरी ब्राह्मणों गांव से सामने आया है, जहां खेतों में गुलदार के दो शावक मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं वन विभाग की टीम ने गांव के आसपास गश्त तेज कर दी है.

गांव के समीप गुलदार के शावकों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है. जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, वो तत्काल मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने देखा कि दो शावक झाड़ियों में पड़े हुए थे. जिनके पीछे कुत्ते पड़े हुए थे. लोगों ने शावकों का वीडियो बना ली और वन विभाग को सूचना दी. लोगों का कहना है कि गुलदार के शावक दिखने से लोग में खौफ का माहौल है. गांव की महिलाएं जंगल में चारा-पत्ती लेने जाती हैं, ऐसे में खतरा और बढ़ गया है.

गांव जंगल से सटा हुआ इलाका है, जहां पहले भी गुलदार देखे जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं. लेकिन अब गुलदार के शावकों के मिलने से यह चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि मादा गुलदार गांव के आसपास ही हो सकती है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्र में निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.

पढ़ें-टिहरी गढ़वाल में तीन बच्चों को मारने वाला गुलदार हुआ ढेर! वन विभाग की टीम ने किया शूट

टिहरी: उत्तराखंड में वन्यजीवों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए दिन जंगली जानवरों के हमले और उनकी मौजूदगी की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला टिहरी जनपद के प्रतापनगर तहसील के गैरी ब्राह्मणों गांव से सामने आया है, जहां खेतों में गुलदार के दो शावक मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं वन विभाग की टीम ने गांव के आसपास गश्त तेज कर दी है.

गांव के समीप गुलदार के शावकों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है. जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, वो तत्काल मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने देखा कि दो शावक झाड़ियों में पड़े हुए थे. जिनके पीछे कुत्ते पड़े हुए थे. लोगों ने शावकों का वीडियो बना ली और वन विभाग को सूचना दी. लोगों का कहना है कि गुलदार के शावक दिखने से लोग में खौफ का माहौल है. गांव की महिलाएं जंगल में चारा-पत्ती लेने जाती हैं, ऐसे में खतरा और बढ़ गया है.

गांव जंगल से सटा हुआ इलाका है, जहां पहले भी गुलदार देखे जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं. लेकिन अब गुलदार के शावकों के मिलने से यह चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि मादा गुलदार गांव के आसपास ही हो सकती है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्र में निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.

पढ़ें-टिहरी गढ़वाल में तीन बच्चों को मारने वाला गुलदार हुआ ढेर! वन विभाग की टीम ने किया शूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.