उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू हुए विदेशी डेलीगेट्स, ऐसी हुई विदाई - Foreign delegates reached Tehri Oni village
🎬 Watch Now: Feature Video
G20 की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक का समाप्त हो गई है. जिसके बाद G20 की बैठक समाप्त होने के विदेशी प्रतिनिधि ओणी गांव पहुंचे. ओणी गांव में विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया. विदेशी मेहमानों के स्वागत में ओणी गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये.ओणी आगमन पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और कलाकारों ने डेलीगेट्स का टीका लगाकर स्वागत किया तो तुलसी की माला भी पहनाई गई. लोक कलाकारों ने ढोल, दमाऊं, मशकबीन, रणसिंघा की धुन पर प्रस्तुतियां दी. जिसे सुन विदेशी डेलीगेट्स रम गए. इसके बाद उन्होंने गांव का भ्रमण किया और ग्रामीण परिवेश से लेकर उत्तराखंड की संस्कृति को करीब से जाना. ओणी गांव में आयोजित विशेष कार्यक्रम में गढ़वाल कला और संस्कृति देखने को मिली. नरेंद्रनगर टिहरी में समापन के पश्चात रविवार को 20 सदस्य देशों के 20 प्रतिनिधियों ने ओंणी गांव उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विदेशी मेहमानों को समूण दी.