Fire Broke Out In Mobile Shop: उत्तरकाशी में मोबाइल की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख - Fire Broke Out In Mobile Shop
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 26, 2023, 10:48 PM IST
|Updated : Aug 26, 2023, 10:53 PM IST
उत्तरकाशी: शनिवार रात को जनपद मुख्यालय का मुख्य बाजार बंद हो चुका था, तभी अचानक बंद मोबाइल दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय व्यापारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग ने विकाराल रूप ले लिया. जिससे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. वहीं, आगजनी में दुकान में रखा मोबाइल से संबधित पूरा सामान जलकर राख हो गया है. गनीमत रही की समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, वरना मुख्य बाजार स्थित अन्य दुकानों को भी नुकसान हो सकता था. नगर कोतवाल दिनेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड सहित पुलिस के जवान मौके पर हैं. आग पर लगभग काबू पा लिया गया है.