हरिद्वार कोतवाली से चंद दूरी पर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया - Fight between two groups near Haridwar Kotwali
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार कोतवाली से थोड़ी दूरी पर पुलिस बैरिकेडिंग के पास दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के 2 लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी अनुसार पुलिस पिकेट के पास शाम किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई और बात इस कदर तक बढ़ी की पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. हंगामा देख पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू रहे तो पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज रमेश तनवार ने कहा दोनों के खिलाफ शांति व्यवस्था बंद करने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST