देहरादून लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अचानक आ धमके 'गजराज', हाईवे पर मची अफरा-तफरी - Elephant on Lachhiwala Toll Plaza Highway
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून डोईवाला लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अचानक जंगलों के बीच से निकल कर गजराज हाईवे पर आ गये. जिसके कारण रोड पर मची अफरा-तफरी मच गई. टोल प्लाजा पर लगे कैमरों में ये वीडियो कैद हो गया. गनीमत रही कि हाथी ने किसी पर भी हमला नहीं किया, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी जंगल के एक हिस्से से निकल कर हाईवे को क्रास करते हुए दूसरी ओर निकल गये. इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों का आवाजाही भी हो रही है. वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया जिस स्थान से हाथी गया है यह पुराना हाथी कॉरिडोर क्षेत्र है. अक्सर हाथी इस स्थान से आवागमन करते रहते हैं.प्रत्यक्षदर्शी व टोल कर्मी राकेश नौटियाल ने बताया घटना कल शाम 6 बजे के आसपास की है. हाथी के अचानक देख राहगीर डर गये.उन्होंने बताया पहले भी हाथी इस जगह से रोड क्रॉस करते हुए देखे गए हैं.